जीडीए की कार्रवाई से लोगों में रोष

प्राधिकरण की कार्रवाई के विरोध में लोगों में रोष है।

Update: 2017-03-19 14:09 GMT

गाजियाबाद। एनएच-24 यानि एनएच-9 पर मसूरी इलाके में सड़क के दोनों ओर 60-60 मीटर ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने स्थानीय दुकानदारों एवं मकान मालिकों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण की कार्रवाई के विरोध में लोगों में रोष है। आक्रोशित लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रथम चरण में नोटिस जारी कर जीडीए ने सभी लोगों को पक्ष रखने का समय दिया था।

इसके बाद ढाई हजार लोगों को अतिक्रमण गिराने का फाइनल नोटिस जारी किया गया। मालूम हो, कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एनएच-9 के दोनों तरफ 60-60 मीटर में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

इससे स्थानीय परिक्षेत्र में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई पीली कोठी, थाना, कई मार्केट, अल नफीस मीट फैक्ट्री, ढाबे, पेट्रोल पंप, अस्पताल, बिजली घर व हजारों लोगों के आशियाने सहित सैकड़ों दुकानदारों के रोजगार भी उजड़ जाएंगे। इससे पहले एनएच चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर बनी अवैध दुकानों और भवनों को तोड़ दिया गया था।

मसूरी संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्थानीय लोगों ने जीडीए व जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया है। समिति के अध्यक्ष डॉ. नासिर अली का कहना है कि निर्माण गिरने से बचाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। जीडीए सचिव रवीन्द्र गोडबोले ने बताया कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन में पूरी कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News