कल से ग्वालियर चंबल संभाग में रहेंगे राहुल गांधी

दो दिवसीय दौरे में मंदिरों, मस्जिद, गुरूद्वारे में पूजा अर्चना कर कई रोड शो कर जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे;

Update: 2018-10-14 19:10 GMT

ग्वालियर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल से दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर-चंबल संभाग में रहेंगे।

वे इस दौरान मंदिरों, मस्जिद, गुरूद्वारे में पूजा अर्चना कर कई रोड शो कर जन सभाओं को भी संबोधित करेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार गांधी कल सुबह साढे दस बजे विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे। वे वहां से सुबह पौने ग्यारह बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर सवा ग्यारह बजे दतिया पहुंचेंगे।

वहां साढे ग्यारह से बारह बजे तक माँ पीताबरापीठ के दर्शन कर पूर्जा अर्चना करेंगे। गांधी दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक दतिया स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्टर से ढाई बजे डबरा पहुंचेंगे, जहां जनसभा को संबोधित करेंगे।

गांधी हेलीकाप्टर से सवा चार बजे डबरा से ग्वालियर के लिये निकलेंगे। ग्वालियर में वे सवा पांच बजे माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जायेंगे।

इसके बाद वह अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना करेंगे। गांधी शाम साढ़े पांच से साढे सात बजे तक ग्वालियर शहर में रोड शो करेंगे। इसके बाद वे फूलबाग मैदान में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। गांधी रात्रि विश्राम ग्वालियर में ही करेंगे।

गांधी दूसरे दिन 16 अक्टूबर को सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरूद्वारा श्री दाताबंदी छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे।

वे ढाई बजे हेलीकाप्टर से सबलगढ़ पहुंचकर वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधी सबलगढ़ से हेलीकाप्टर से रवाना होकर साढ़े चार बजे जौरा पहुंचेंगे। वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।

गांधी पौने छह बजे जौरा से बस पर रवाना होकर 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मुरैना तक रोड शो करेंगे। रास्ते में बिलगांव, बागचीनी, मुंगावली और मुरैना गांव में उनका स्वागत किया जायेगा।

गांधी पौने सात बजे सड़क मार्ग से मुरैना से रवाना होकर पौने आठ बजे ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे, जहां से वे विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News