जौनपुर में शराब के नशे में दोस्तों ने की पशु कारोबारी की हत्या
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खेतासराय इलाके के मनेछा गांव में आपसी विवाद में शराब के नशे में मवेशी कारोबारी को उसके साथी व्यवसायी ने पीटकर पीटकर मौत के घाट उतार दिया।;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खेतासराय इलाके के मनेछा गांव में आपसी विवाद में शराब के नशे में मवेशी कारोबारी को उसके साथी व्यवसायी ने पीटकर पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
शुक्रवार को दो थानों की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना गुरूवार के देर रात की है । पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी के वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यहां कहा कि मवेशी व्यवसायी इरफान कुरैशी व खुटहन इलाके के फजल गुरूवार की देर रात मनेछा स्थित एक बाग में अपने अन्य साथियों के साथ दारू पीकर मारपीट कर ने लगे । पिटाई से फजल मरणासन्न हो गया। इरफान ने उसके स्वजनों को घटना की सूचना दी। स्वजन उसे एक निजी चिकित्सालय ले गए। डॉक्टर ने फजल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आज इरफान के घर छापा मारा। वो फरार है ।