दोस्तों ने की दोस्त की हत्या
उत्तर प्रदेश में हरदोई के माधोगंज क्षेत्र में आज सुबह कुछ युवकों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी जिसका शव खेत में पड़ा मिला;
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के माधोगंज क्षेत्र में आज सुबह कुछ युवकों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी जिसका शव खेत में पड़ा मिला।
पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया कि खुर्द मदारपुर गांव निवासी 36 वर्षीय अमरेश सिंह का शव गांव के बाहर एक खेत में मिला। उसकी हत्या गला घोटकर की गई है ।
परिजनों का आरोप है कि अमरेश कल रात अपने गांव के ही तीन दोस्तों रामकिशोर ,ध्रुव और हरीराम के साथ दिवाली पूजन के बाद मौज मस्ती करने निकले थे।
उसके तीनों साथी लौट आए लेकिन अमरेश नहीं लौटा। परिजनों का आरोप है कि अमरेश और उसके दोस्तों ने एक साथ खाना खाया और इसी दौरान लेनदेन पर उनमें विवाद हो गया ।
बात बढने पर उसके साथियों ने उसी के तहमद से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया। इस सिलिसले में मामला दर्ज करा दिया गया है । पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।