होली खेलने के बहाने शराब पिलाकर दोस्त की हत्या, हुई गिरफ्तारी
शव को ठिकाने लगाने के दौरान लोगों ने देखा तो छोड़कर भागे आरोपी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के ऊंची दनकौर के रहने वाले एक युवक को होली खेलने के बहाने घर पर बुलाकर दो मुस्लिम दोस्तों द्वारा मिलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
आरोपी दोस्त शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक से लेकर जा रहे थे, तभी लोगों ने देख लिया। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर शराब की बोतल ,सिगरेट व सिगरेट के रेपर बरामद किए हैं। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ऊंची दनकौर का रहने वाला मनीष शर्मा पुत्र अजरुन शर्मा ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में बाउंसर का काम करता था। बुधवार ( होली के दिन) शाम कस्बा दनकौर के रहने वाले उसके दो दोस्त राशिद और सलमान उर्फ हडिया उसे अपने घर होली खेलने के बहाने लेकर गए थे। इसी बीच देर शाम मनीष के परिजनों को सूचना मिली कि राशिद और सलमान मनीष को बेसुध अवस्था में बाइक पर लेकर जा रहे थे।
कस्बे के लोगों द्वारा शोर मचाने पर दोनों मनीष को मौके पर फेंक कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मनीष को गंभीर अवस्था में ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने कोतवाली पर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। मृतक के चचेरे भाई का आरोप है कि सलमान उर्फ हडिया और राशिद ने मिलकर मनीष की हत्या कर दी है।
शव को ठिकाने के लिए सुनसान स्थान पर लेकर जा रहे थे, तभी लोगों ने देख लिया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार का कहना है कि मृतक के परिजना की शिकायत पर आरोपी सलमान उर्फ हडिया और राशिद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में पता चला है कि मनीष होली मनाने के लिए राशिद और सलमान के घर गया था। जहां तीनों ने कई प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन किया। इस दौरान मनीष बेसुध होकर गिर पड़ा,जिसके कारण राशिद और सलमान उसे मरा समझकर घबरा गए।
एडीसीपी का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। अभियुक्तों की निशानदेही पर शराब की बोतल, सिगरेट व सिगरेट के रेपर बरामद हुए हैं।