फ्रेंच एफ1 ग्रां प्री कोरोना के कारण रद्द

पेरिस में 28 जून को होने वाली फ्रेंच एफ1 ग्रां प्री रेस को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द करने का फैसला किया गया है

Update: 2020-04-28 01:32 GMT

पेरिस। पेरिस में 28 जून को होने वाली फ्रेंच एफ1 ग्रां प्री रेस को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द करने का फैसला किया गया है। आयोजकों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगायी गयी है।

जीआईपी ग्रां प्री डी फ्रांस ने बयान जारी कर कहा, फ्रांस के राष्ट्रपति के बड़े इवेंट को कम से कम जुलाई के मध्य तक स्थगित करने और सरकार के कोरोना वायरस से निपटने के लिए किये गए अन्य फैसले को देखते हुए हम 28 जून को होने वाले फ्रांस एफ1 ग्रां प्री का आयोजन करने में असमर्थ हैं।

इससे पहले एफ1 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेज कैरी ने कहा था कि एफ1 2020 का सत्र ऑस्ट्रिया में तीन से पांच जुलाई तक रेड बुल रिंग में दर्शकों के बिना शुरू होगा।

उल्लेखनीय है कि फ्रेंच ग्रां प्री दुनिया की पुरानी मोटर रेसों में से एक है जिसे हर साल फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप के हिस्से के रुप में आय़ोजित किया जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News