अजमेर में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान
राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत अजमेर जिले में आज जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-09 12:31 GMT
अजमेर । राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा शुरु किये गये अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत अजमेर जिले में आज जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया ।
कलक्टर राजपुरोहित स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार के निवास स्थान पहुंचे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान करते हुए अभिनन्दन पत्र सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज को आप पर गर्व है, आप हमेशा समाज के लिये आदर्श रहेंगे ।