चश्मा मुक्ति के लिए लगेगा नि:शुल्क योग शिविर

योग विज्ञान सांस्कृतित समिति की बैठक समिति कार्यालय पर समिति के मुख्य संरक्षक ईलम सिंह नागर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 20 से 30 मई तक होने वाले आचार्य अमन सिंह शास्त्री के सानिध्य में योग;

Update: 2018-05-18 15:46 GMT

ग्रेटर नोएडा।  योग विज्ञान सांस्कृतित समिति की बैठक समिति कार्यालय पर समिति के मुख्य संरक्षक ईलम सिंह नागर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 20 से 30 मई तक होने वाले आचार्य अमन सिंह शास्त्री के सानिध्य में योग द्वारा नि:शुल्क चश्मा मुक्ति प्रयास शिविर के बारे में चर्चा की गयी।

ईलम सिंह नागर ने बताया कि आचार्य अमन सिंह शास्त्री द्वारा इस प्रकार का शिविर पूर्व के वर्षों में भी सेन्ट जोसेफ स्कूल अल्फा-एक में व फरीदाबाद आदि कई शहरों में आयोजित किए जा चुके हैं। इस शिविर में योग प्राणायाम आसन एक्यूप्रेशर उचित आहार-बिहार एवं आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा बड़ों व बच्चों को चश्मे से मुक्ति मिल चुकी है।

समिति के अध्यक्ष चमन शास्त्री ने बताया कि शिविर का आयोजन अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से किया जा रहा है, इसलिए यह शिविर नि:शुल्क रखा गया है। शिविर में शामिल होने के लिए 20 मई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए डॉक्टर द्वारा प्रमाणित रिपोर्ट व 2 पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

इस अवसर पर ईलम सिंह नागर, रामानन्द भाटी, महावीर आर्य, हरीश कसाना, राजेश भाटी, एसपी शर्मा, रनवीर प्रधान, चमन शास्त्री, राजीव अग्रवाल मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News