थाने में नि:शुल्क शुगर जांच शिविर
गोबरा नवापारा थाना में नि:षुल्क शुगर जांच षिविर का आयोजन नगर की एप लैब के द्वारा किया गया, जिसमें थाने के समस्त स्टॉफ और उनके परिजनों के शुगर की जांच की गई
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-18 16:11 GMT
नवापारा-राजिम। गोबरा नवापारा थाना में नि:षुल्क शुगर जांच षिविर का आयोजन नगर की एप लैब के द्वारा किया गया, जिसमें थाने के समस्त स्टॉफ और उनके परिजनों के शुगर की जांच की गई।
लैब प्रभारी डॉ. पुनीत गोस्वामी ने बताया कि कुल 120 लोगों का शुगर की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि आजकल के दिनचर्या के हिसाब से बीमारियों का तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पहले मधुमेह 50 की उम्र के बाद लोगों में पाई जाती थी,
लेकिन अब 30 से ऊपर में पाई जाने लगी है। नि:षुल्क षिविर का आयोजन करने के लिए थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर ने लैब के समस्त स्टॉफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।