लोकसभा: पुलिस, डीटीसी कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क मेट्रो पास की माँग
दिल्ली पुलिस तथा डीटीसी के कर्मचारियों के लिए दिल्ली मेट्रो में नि:शुल्क पास दिए जाने की आज लोकसभा में मांग की गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-28 16:06 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के कर्मचारियों के लिए दिल्ली मेट्रो में नि:शुल्क पास दिए जाने की आज लोकसभा में मांग की गयी।
पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शून्यकाल में यह मांग की और कहा कि दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी की धड़कन बन चुकी है। स्वयं प्रधानमंत्री तथा कई केंद्रीय मंत्री भी विभिन्न मौकों पर मेट्रो में सफर कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के परिवहन के सुचारू संचालन में दिल्ली पुलिस और डीटीसी का बड़ा योगदान है। इसलिए पुलिस और डीटीसी कर्मचारियों को मेट्रो में यात्रा के लिए नि:शुल्क पास दिये जायें।