कल झुंझुनूं शहर में निशुल्क नशा मुक्ति शिविर लगाया जायेगा
राजस्थान में झुंझुनूं के बीकानेर औषधालय में कल डॉ.सलाउद्दीन चोपदार हेल्थ एजुकेशन सोसायटी के आर्थिक सहयोग से नि:शुल्क नशा मुक्ति शिविर लगाया जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-28 16:10 GMT
झुंझुनूं । राजस्थान में झुंझुनूं के बीकानेर औषधालय में कल डॉ.सलाउद्दीन चोपदार हेल्थ एजुकेशन सोसायटी के आर्थिक सहयोग से नि:शुल्क नशा मुक्ति शिविर लगाया जायेगा।
सोसायटी के सचिव एम.डी.चोपदार ने बताया की रविवार को सुबह दस बजे से सायं छ:बजे तक नशा मुक्ति शिविर लगाया जायेगा जिसमें शराब, जर्दा एवं गुटखा जैसे नशों से छुटकारा दिलाने के लिए 15 दिन की दवा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि नशे की लत छुड़ाने के लिए मनोवैज्ञानिक उपायों के अलावा दवा भी जरुरी हाेती है लेकिन लोग इस पर विश्वास नहीं करते। शिविर में दी जाने वाली दवा के असर का प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा।