तकनीकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग

12वी बोर्ड परीक्षा के बाद गणित और विज्ञान संकाय के स्कूली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि: शुल्क तैयारियां नव अंकुर फाउंडेशन संस्था द्वारा 2 फ्लोर, पीली बिल्डिंग, आशीर्वाद भवन के पीछे बैरन बाजार म;

Update: 2017-03-18 15:21 GMT

रायपुर।  12वी बोर्ड परीक्षा के बाद गणित और विज्ञान संकाय के स्कूली बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि: शुल्क तैयारियां नव अंकुर फाउंडेशन संस्था द्वारा 2 फ्लोर, पीली बिल्डिंग, आशीर्वाद भवन के पीछे बैरन बाजार में करायी जा रही है। काम समय में ज्यादा तैयारियां कैसे की जाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

संस्था के अध्यक्ष आचार्य हेमंत मुदलियार और संरक्षक यशवंत अग्रवाल ने बताया कि विगत 4 वर्षों से नि:शुल्क जीईई, पीईटी, एनईईटी, एआईआईएमइस, पीएटी, पीपीटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करायी जा रही है। यह नि:शुल्क क्रेस कोर्स 45 दिनों का होता है। अब तक 1650 विद्यार्थी हमारे इस प्रयास से लाभान्वित हुए है।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रतिभावान विद्यार्थी कही पीछे न रह जाये। विशेष तौर पर उन्हें जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना हमारा मकसद है। 

Tags:    

Similar News