सांसद के नाम पर महिला से ढाई लाख रुपये की ठगी

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में एक सांसद के नाम पर हनुमानढ़ में एक महिला से ढाई लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है।;

Update: 2020-03-06 14:22 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में एक सांसद के नाम पर हनुमानढ़ में एक महिला से ढाई लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है।

हनुमानगढ़ में नई आबादी निवासी पूनम जाट ने हनुमानगढ़ टाउन थाने में नोहर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पूनम जाट ने आरोप लगाया कि नोहर निवासी निमेष उर्फ कबीर अरोड़ा ने कुछ समय पहले एक सांसद तक अपनी पहुंच का झांसा देते हुए नौकरी लगाने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये ठग लिये।

पुलिस ने निमेश और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News