फ्रांस: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज होगा
यूरोपीय देश फ्रांस में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान होगा। तीन दिन पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या किये जाने के बाद पूरे देश में यह मामला काफी चर्चा में था;
लंदन। यूरोपीय देश फ्रांस में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान होगा। तीन दिन पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या किये जाने के बाद पूरे देश में यह मामला काफी चर्चा में था।
गुरूवार को हुए उस हमले को देखते हुए पूरे देश में 50 हजार पुलिसकर्मियों और सात हजार सैनिकों की तैनाती की गयी है। राष्ट्रपति पद की दौड़ में कुल 11 उम्मीदवार हैं।
पहले दौर के मतदान में सर्वाधिक मत हासिल करनेवाले दो उम्मीदवार अगले दौर में पहुंचेंगे जिसके लिए सात मई को मतदान हाेगा ।
वर्तमान में चार उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की दौड़ में प्रमुखता से उभर रहे हैं जिसमें रूढ़िवादी फ्रांसुआ फिलन, दक्षिणपंथी नेता मैरिन ले पेन, उदारवादी मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रॉन और वामपंथी जीन-ल्यूक मेलेनचॉन शामिल हैं।
सभी उम्मीदवारों ने देश में एक बहस छेड़ रखी है और सभी यूरोप, आव्रजन, अर्थव्यवस्था और फ्रांसीसी पहचान को लेकर अलग-अलग मत रखते हैं। पेरिस में गुरूवार को चैंप्स एलीसीस में एक पुलिस अधिकारी के सिर में गोली मारे जाने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उस आतंकवादी चेरफी को मार गिराया और उसके पास से इस्लामिक स्टेट का एक नोट बरामद किया था।
इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा मुख्य बिंदुओं में से एक है लेकिन उम्मीदवारों पर राजनीतिक लाभ के लिए हालिया हमलों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद नहीं है।
दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच दूसरे दौर का मतदान सात मई को होगापद। पहले चरण में यदि किसी उम्मीदवार को 50 फीसदी या उससे ज्यादा मत नहीं मिलते तो दूसरे चरण का मतदान होता है। फिलन सरकार बनाने के लिए पार्टी के प्रमुख दावेदारों में से एक है।
समाजवादी उम्मीदवार बेनोइट हैमन वर्तमान में पार्टी के अध्यक्ष हैं और वह राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर है। अलोकप्रिय राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलांदे दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव मैदान में नहीं है। आधुनिक इतिहास में वह पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति है जो दूसरे कार्यकाल के लिए चुनावी मैदान में नहीं है।