बस और पिकअप की टक्कर में चौदह लोग घायल

श्रीगंगानगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर आज सुबह घने कोहरे के कारण लोक परिवहन सेवा की बस और पिकअप गाड़ी के टकरा जाने से बालिकाओं एवं महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।;

Update: 2020-01-15 13:17 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर आज सुबह घने कोहरे के कारण लोक परिवहन सेवा की बस और पिकअप गाड़ी के टकरा जाने से बालिकाओं एवं महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार घायलों को श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसा श्रीगंगानगर अबोहर मार्ग पर साधुवाली गांव से आगे पंजाब के गुमजाल गांव में एक पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब साढ़े नौ बजे घने कोहरे के कारण दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गये।

हादसे की सूचना मिलते ही जवाहरनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को आपातकाल सेवा 108 की एंबुलेंस तथा अन्य वाहनों से श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि सभी घायल पंजाब के निकटवर्ती कल्लरखेड़ा गांव के हैं जो श्रीगंगानगर के चक15-जैड में किन्नू के बागों में मजदूरी पर जा रहे थे।

बस श्रीगंगानगर से अबोहर मार्ग पर पेट्रोल पंप से डीजल लेने के लिए जा रही थी।

 

Full View

Tags:    

Similar News