दक्षिण कोरिया में एस्केलेटर खराब होने से 14 लोग घायल
दक्षिण कोरिया में गुरुवार को एक मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर खराब होने से 14 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2023-06-08 11:06 GMT
सियोल। दक्षिण कोरिया में गुरुवार को एक मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर खराब होने से 14 लोग घायल हो गए।
योनहाप समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी के अनुसार सियोल से लगभग 20 किलोमीटर दक्षिण में सिओंगनाम में मेट्रो स्टेशन पर ऊपर की ओर जाने वाला एस्केलेटर स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग आठ बजकर 20 मिनट पर (2320 जीएमटी बुधवार) को उल्टा चला। जिससे तीन लोगों की पीठ और पैरों में गंभीर चोटें आईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। ग्यारह अन्य को मामूली चोटे आयी।
दमकल अधिकारी और पुलिस चश्मदीद गवाहों के आधार पर दुर्घटना के सही कारण की जांच कर रहे है।