उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला के चार साल के बच्चे का हुआ अपहरण

उत्तर प्रदेश में बरेली के बारादरी क्षेत्र में मजार पर रहने वाली एक महिला के चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2018-03-30 10:53 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के बारादरी क्षेत्र में मजार पर रहने वाली एक महिला के चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बारादरी इलाके में स्थित एक मजार पर मुन्नी नामक महिला अपने चार साल के बच्चे के साथ रह रही थी । मुन्नी का कहना है कि कल शाम एक महिला उसके चार साल के बेटे कासिब को बहलाकर अपने साथ ले गई । बच्चे की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है ।

Tags:    

Similar News