चार वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, 327 कछुए जब्त
उत्तर प्रदेश पुलिस के एसटीएफ ने आज इटावा जिले में वन्यजीव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 327 कछुए जब्त किए;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-11 15:26 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज इटावा जिले में वन्यजीव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 327 कछुए जब्त किए। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ अधिकारी के अनुसार, गिरोह का भंडाफोड़ गुप्त सूचना मिलने पर किया गया। यह गिरोह कछुओं की तस्करी कर रहा था।
उन्होंने कहा कि 327 कछुओं को 10 बोरियों में रखकर कार की डिक्की में छिपाया गया था।