चाकू दिखाकर युवक से चार हजार की लूट

लभांडी शराब दुकान के पास एक से चाकू दिखाकर 4 बदमाशों ने चार रुपये लूटकर फरार हो गए। युवक ने तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज करवाया है;

Update: 2020-12-17 08:20 GMT

रायपुर। लभांडी शराब दुकान के पास एक से चाकू दिखाकर 4 बदमाशों ने चार रुपये लूटकर फरार हो गए। युवक ने तेलीबांधा थाने में मामला दर्ज करवाया है। युवक के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस लूटरों की तलाश में जुट गई है।

निजी कंपनी में काम करने वाले दिलीप दिवाकर ने लभांडी शराब दुकान के पास अपने दोस्त संतराम का इंतजार कर रहे थे। तभी बाइक सवार चार युवक वहां पहुंचे और एक युवक ने धारदार चाकू उसके गर्दन पर रख दिया और रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। दिवाकर उससे छुटने का प्रयास कर रहे थे तभी उनके तीन अन्य दोस्तों ने उसे पिटना शुरु कर दिया। इसके बाद चारों बदमाशों ने पैंट की जेब में रखे 4 हजार रुपये, आधार व वोटर कार्ड को छिनकर ले गए। दिवाकर ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन तब राहगीर वहां पहुंच पाते चारों बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।

Full View

Tags:    

Similar News