पाकिस्तान में चार आत्मघाती हमलावर मारे गए
पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान चार आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान चार आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह रिपोर्ट दी।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान के गृह सचिव हैदर शिकोह ने कहा कि नसीराबाद इलाके में एक घर में आतंकवादियों के मौजूद होने पर मारे गये छापे के दौरान गोलीबारी में कम से कम चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के घर पर पहुंचने पर आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की।
गोलीबारी के दौरान खुद को फंसा हुआ पाकर आतंकवादियों ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। आतंकवादियों में एक महिला भी शामिल थी।
स्थानीय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विस्फोटों के कारण आतंकवादियों के ठिकाने के ठीक बगल में एक घर ढह गया जिससे उस घर के चार व्यक्ति घायल हो गए।