गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत गिरी, 20 लोगों के फंसे होने की आशंका
हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 20 लोगों के फंसे होने की आशंका;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-24 11:14 GMT
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना उल्लावास गांव में हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह इमारत दयाराम नाम के एक शख्स की है, इसमें करीब 20 लोग किराए पर रहते थे जिनमें ज्यादातर आसपास के सेक्टरों में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड हैं।"
अधिकारी ने कहा कि चौथी मंजिल के कुछ हिस्से को छोड़कर इमारत करीब पूरी तैयार थी।
अधिकारी ने आगे कहा, "राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), अपने नजदीकी बेस कैंप से यहां पहुंच गए हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से भी मदद मांगी गई है।"
आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने कहा कि इमारत अनधिकृत थी।