सीरिया को लेकर इस्तांबुल में चार पक्षीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई​​​​​​​

 तुर्की , रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं की मौजूदगी में आज इस्तांबुल में सीरिया के मुद्दे पर चर्चा के लिए चार पक्षीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई;

Update: 2018-10-28 12:42 GMT

इस्तांबुल । तुर्की , रूस, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं की मौजूदगी में आज इस्तांबुल में सीरिया के मुद्दे पर चर्चा के लिए चार पक्षीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई।

इस शिखर सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सीरिया पर चारपक्षीय वार्ता करेंगे। सम्मेलन की शुरुआत से पहले श्री पुतिन ने फोन पर श्री मैक्रॉन और श्री एर्दोगन से बात की।

संयुक्त राष्ट्र की आेर से सीरिया मामलों को लेकर नियुक्त किए गए राजनयिक स्टाॅफन डि मिस्तूरा भी इस शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।मिस्तूरा पारिवारिक कारणों से अगले माह के अंत में पद छोड़ने वाले हैं। 

सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर इदलिब में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई हिंसा के कारण इस शिखर सम्मेलन पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। 

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ाई लड़ रहे विद्रोहियों को तुर्की लंबे समय से अपना समर्थन देता आया है जबकि विद्रोहियों के खिलाफ जारी लड़ाई में रूस राष्ट्रपति बशर अल-असद का साथ दे रहा है। 

उत्तर पश्चिमी इदलिब में एक असैन्य क्षेत्र बनाने को लेकर तुर्की और रूस के बीच गत माह एक समझौता हुआ था। 

वर्ष 2011 में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत करने वाले विद्रोहियों के कब्जे में अब केवल इदलिब और उसके आस-पास का क्षेत्र ही है। विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में करीब 30 लाख लोग रहते हैं जिनमें आधे से अधिक लोग सरकारी सेना के आने के बाद अन्य क्षेत्रों की ओर पलायन कर चुके हैं। 

रूस ने अगस्त में इदलिब में हवाई हमले रोक देने की घोषणा की थी जबकि शुक्रवार को हुए हमले में सात नागरिकों की मौत होने के बाद इस सम्मेलन के होने पर आशंका जतायी जा रही थी। 

 

Full View

Tags:    

Similar News