चार बदमाशों ने टायर पंचर कर कार से उड़ाया लैपटॉप बैग 

कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के महामाया फ्लाई ओवर के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एक कार की टायर में पंचर कर दिया। चालक जब कार साइड में लगाकर टायर बदल रहा था,;

Update: 2018-08-01 13:16 GMT

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के महामाया फ्लाई ओवर के पास दो बाइक सवार चार बदमाशों ने एक कार की टायर में पंचर कर दिया। चालक जब कार साइड में लगाकर टायर बदल रहा था, उसी समय एक बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें बातों में लगा लिया। इसी बीच दूसरी बाइक सवार दो युवक कार का पिछला गेट खोलकर सीट पर रखा लैपटाप बैग लेकर फरार हो गए। बैग में लैपटॉप, 12 हजार व जरूरी कागज थे। पीड़ित ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा इलाके में हेमंत पाण्डेय रहते हैं। वह दिल्ली स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में टीचर हैं। हेमंत सोमवार देर शाम करीब 7:30 बजे  अपनी कार से घर जा रहे थे। जब वह महामाया फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो एक पैशन बाइक सवार दो युवकों कार के अगले पहिए में पंचर होने की बात कही।

 हेमंत तुंरत कार को साइड में लगाकर टायर बदलने लगे। तभीदूसरी बाइक सवार दो युवक उनके पास आए और बात करने लगे। इसी बीच पैशन बाइक सवार दोनों युवक कार की पिछला गेट खोलकर सीट पर रखा लैपटॉप उठा लिया। पीड़ित की नजर पडऩे पर बाइक सवार तेजी से लैपटॉप बैग लेकर भाग निकले। इसी बीच बात कर रहे बाइक सवार दोनों युवक रांग साइड होते हुए दूसरी तरफ भाग निकले। 

Tags:    

Similar News