पिकअप वैन से चार क्विंटल गांजा बरामद
मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक पिकअप वाहन से चार क्विंटल गांजा बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-21 16:44 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक पिकअप वाहन से चार क्विंटल गांजा बरामद किया है।
गांजा सब्जियों की कैरेट में छुपाकर लाया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सतना-अमरपाटन मार्ग पर ग्राम गढौली के निकट कल रात एक पिकअप वाहन लावारिश हालत में मिला।
पुलिस ने उसकी तलाशी में गांजे की बड़ी खेप बरामद की। बताया गया है कि सब्जियों के कैरेट के नीचे पैकेटों मे छिपाकर गांजा रखा गया था।
फिलहाल इस मामले मे किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की पडताल शुरू कर दी है।