अगरतला में आदिवासी युवती से छेड़खानी करने के आरोप में चार लोग गिर‌फ्तार

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक आदिवासी युवती से छेड़खानी करने के आरोप में कम से कम चार लोगाें को पुलिस ने गुरूवार रात गिरफ्तार किया;

Update: 2018-10-19 15:47 GMT

अगरतला । त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक आदिवासी युवती से छेड़खानी करने के आरोप में कम से कम चार लोगाें को पुलिस ने गुरूवार रात गिरफ्तार किया। इन लोगों पर 17 अक्टूबर की रात रानीर बजारा थाना क्षेत्र में ललित बाजार के नजदीक कलिकापुर में आदिवासी युवती से छेड़छाड़ करने का आरोप है। 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लोगों को चेतावनी जारी की है कि जानबूझकर सोशल मीडिया में इस मामले को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश ना करें। 

पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक अजित प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते इस मामले में सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं कि इस मामले में कुछ गैर आदिवासी युवक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन अफवाहाें के कारण आदिवासी समुदाय के लोगों ने दो-तीन बंगाली मुसलमानों के घरों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भेजी जा रही सूचना पूरी तरह से निराधार और निजी स्वार्थ से प्रेरित है। 

उन्होंने कहा, “पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। यह बलात्कार की घटना नहीं है और इस तरह की कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं है। प्रशासन ने फेसबुक चलाने वाले एक सूत्रधार(एडमिन) को चेतावनी जारी की है कि वह इस मामले को लेकर अफवाह ना फैलाये। 

Tags:    

Similar News