मजदूरों को ले जा रहा ट्रक के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत और 46 घायल

सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में आज शाम मारकूण्डी घाटी में 49 मजदूरो को लेकर जा रहा ट्रक पलट जाने से उसपर सवार चार मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकी 46 घायल हो गये;

Update: 2018-12-17 22:05 GMT

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र में आज शाम मारकूण्डी घाटी में 49 मजदूरो को लेकर जा रहा ट्रक पलट जाने से उसपर सवार चार मजदूरों की मृत्यु हो गयी जबकी 46 घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया की सोनभद्र जिले के विण्ढमगंज और बभनी क्षेत्र से श्रमिक धान की कटाई करने के लिए मिर्जापुर जिले के जमालपूर क्षेत्र के भाईपुर गांव निवासी नीरज सिंह के यहां और राबर्ट्सगंज के बिच्छी गांव के एक किसान के यहां 23 दिन पूर्व आए थे।

आज वे धान की कटाई समाप्त करने के बाद वापस लौट रहे थे। इन लोगों में मिर्जापुर जिले के भाईपुर गांव से 33 तथा राबर्ट्सगंज के बिच्छी से 19 श्रमिक बच्चों सहित एक 18 चक्का ट्रक में सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। 

उन्होंने बताया कि चोपन क्षेत्र में मारकुण्डी घाटी के दूसरे मोड़ पर उतरते समय ट्रक चालक आगे जा रही बस को ओवरटेक करने लगा। ओवरटेक के दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और लगभग 50 फिट गहरी खाई में गिर गया। घटना के बाद चीख पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ घायलों को बचाने में जुट गई। घटना की जानकारी तत्काल 100 नम्बर पर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही राबर्ट्सगंज, चोपन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रक से बाहर निकलवाकर एबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। 

अस्पताल में डॉक्टरों ने बभनी निवासी राजकुमार की पत्नी 35 वर्षीय फूलकुंवर , बभनी निवासी चेतनारायण की 30 वर्षीय कुमारी पूजा , विण्ढमगंज के पतरिहा निवासी मुन्नी की 60 वर्षीय पत्नी कलावती और एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं ट्रक पर सवार 46 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में नौ की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए। ट्रक पर रानीगंज प्रतापगढ़ का पता लिखा है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News