डंपर की टक्कर से बाइक सवार चार लोग घायल
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रामनगर तिगैला मार्ग पर आज डंपर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार चार लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-16 09:21 GMT
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रामनगर तिगैला मार्ग पर आज डंपर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार चार लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के झांसी ले जाया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देर शाम टीकमगढ़ जिला अस्पताल से बच्चे इलाज कराकर अपने गांव बर्मा डांग वापस जा रहे मोटर साइकिल सवार चार लोग सामने से आ रहे डंपर के नीचे आ गए, जिसमें बाइक पर सवार दो पुरुष एक महिला व एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पुलिस ने डंपर जप्त कर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।