राजस्थान के श्रीगंगानगर में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मौत हो गई;
श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में चार व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कल देर रात हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में गांव दुल्लापुर केरी-रेणुका लिंक रोड पर एक मोटरसाइकिल बैलगाड़ी से टकरा गयी।
इससे मोटरसाइकिल सवार युवक गुरविंदरसिंह(18) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।
कल रात श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर कैंचियां से आगे सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत होने से विनोद (20) सड़क पर गिर गया जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
इसी प्रकार श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ नेशनल हाईवे पर कल शाम लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव गणेशगढ़ के अड्डे के पास कार एवं मोटरसाइकिल में टक्कर होेने से कृष्णलाल (40) गम्भीर रूप से घायल हो गया।
उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में युवक दर्शन सिंह 25 मई को मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण घायल हो गया था। कल इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।