सड़क दुर्घटनाओं में दादा-पोते सहित चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आज सड़क दुर्घटनाओ में दादा-पोते सहित चार लोगो की मृत्यु हो गयी;

Update: 2018-02-28 17:39 GMT

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आज सड़क दुर्घटनाओ में दादा-पोते सहित चार लोगो की मृत्यु हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुण्डा इलाके में इलाहाबाद-लखनऊ हाई-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बरई गाँव निवासी 60 वर्षीय रामेश्वर और कक्षा छह में पढ़ने वाले उसके पोते की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि दूसरी दुर्घटना कन्हई के दीवानगंज बाजार में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार अमसौन गाँव की 25 वर्षीय श्रीमती सीमा वर्मा की मृत्यु हो गयी।

एक अन्य हादसा प्रतापगढ़- रायबरेली मार्ग पर मोहनगंज के पास हुआ जहां साइकिल सवार व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

 

Tags:    

Similar News