एक ही परिवार के चार लोग नदी में बहे, एक को बचाया

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज एक नदी पर अस्थि विसर्जन करने गए एक ही परिवार के चार सदस्य नदी में बहने लगे;

Update: 2019-08-20 15:55 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज एक नदी पर अस्थि विसर्जन करने गए एक ही परिवार के चार सदस्य नदी में बहने लगे।
उनमें से एक को बचा लिया। अन्य तीन की तलाश जारी है।

सौंसर पुलिस सूत्रों ने बताया कि छिंदवाड़ा नगर से लगभग 42 किमी दूर स्थित रामाकोना गांव के समीप आज सुबह कन्हान नदी में अस्थि विसर्जन के लिए गये सौंसर नगर के यादव परिवार के चार सदस्य नदी के तेज बहाव में संतुलन नहीं बना पाने के कारण बह गये।

बहते लोगों को देखकर नदी किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया। इसी दौरान उनमें से एक को बचा लिया गया, किंतु शेष तीन नदी में आगे बह गये।

खबर लिखे जाने तक बचाव दल अन्य तीन को ढूंढने में जुटा हुआ था। परिवार के सदस्यों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। 

Full View

Tags:    

Similar News