बांग्लादेश में जहाज डूबने से चार लोगों की मौत
बंगलादेश की राजधानी ढाका के समीप नारायणगंज के फतुल्ला में आज तड़के बुडीगंगा नदी में रेत से लदे एक जहाज के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-03 18:47 GMT
ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका के समीप नारायणगंज के फतुल्ला में आज तड़के बुडीगंगा नदी में रेत से लदे एक जहाज के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो लोगों को बचा लिया गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना तड़के करीब दो बजकर 30 मिनट पर हुई। मृतकों की पहचान लुतफर रहमान(39), मुस्तफा(55), बाबू(18) और मोहिबुल्लाह(60) के रूप में की गयी है। विभाग के गोताखोरों ने दो लोगों को सकुशल बचा लिया।