राजकोट में गैस रिसाव से चार लोगों की मौत
गुजरात में राजकोट जिले के जेतपुर क्षेत्र में आज गैस रिसाव से चार लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 17:14 GMT
जेतपुर। गुजरात में राजकोट जिले के जेतपुर क्षेत्र में आज गैस रिसाव से चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि भादर नदी के निकटवर्ती खिरसडा मार्ग पर पानी साफ करने वाले संयत्र में दोपहर को चार मजदूर काम कर रहे थे।
इसी दौरान संयंत्र में अचानक गैस रिसाव से चारों मजदूरों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान जयपाल वाडा (34), हरिया भूरिया (45), राकेश बामणिया (26) और रुस्मल मावी (20) के रूप में हुयी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चारों मजदूर ठेका कर्मी थे या फिर बाहर से लाए गए थे। पुलिस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।