नोएडा में फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) आज फर्जी कम्पनिया बनाकर विभिन्न बैंकों से लोन कराकर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह;

Update: 2019-08-07 19:53 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) आज फर्जी कम्पनिया बनाकर विभिन्न बैंकों से लोन कराकर करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना और उसे दो भाईयों समेत चार लोगों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा के फेज-तीन क्षेत्र में फर्जी कम्पनियां बनाकर विभिन्न बैंकों से व्यक्तिगत एवं वाहन पर लोन कराके करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सीतामढ़ी बिहार निवासी मनोज कुमार ठाकुर और उसके दो भाईयों संजय कुमार ठाकुर,अनिमेष कुमार ठाकुर के अलावा मुजफ्फरपुर निवासी अजीत शर्मा को गिरफ्तार किया। चारो आरोपी नोएडा में भी रहते हैं।

उन्होंने कहा कि पकड़े गये लोगों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज जिसमें आधार कार्ड ,वोटर आइडी
सिम रैपर,बैंक पासबुक, चेकबुक , क्रेडिट/डेबिट कार्ड के अलावा फर्जी कंपनियों के आइडी कार्ड और पुराने नोट ,नेपाली पासपोर्ट अनिमेष कुमार ठाकुर का , विभिन्न मोहरें ,नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र ,लैपटॅाप 03 अदद।
नेपाली करेन्सी 60 हजार, 23000 नकदी, 25 मोर्बाइल फोन ,तीन स्कार्पियो,एक डस्टर समेत पांच कार बरामद की गई।

पंकज ने कहा कि इन लोगों ने आईसीआईसीआइ बैंक में फर्जी कागजात तैयार कर फर्जी टेकडेटा कम्पनी बनाकर उसके सैलरी खाते खुलवाने और उन पर पर्सनल लोन व क्रेडिट कार्ड लेकर पैसा हड़पने वाले गिरोह के
सम्बन्ध में बैंक अधिकारियों ने एसटीएफ लखनऊ से शिकायत की की। इस मामले की जांच एसटीएफ की नोएडा यूनिट द्वारा की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति संजय कुमार ठाकुर से पूछताछ की गई और उसके धोखाधड़ी के सम्बन्ध में कई जानकारी दी। उसे हिरासत में लेकर सैक्टर-122 थाना क्षेत्र फेज-3 में एक मकान गिरोह के सरगना और उसके साथियों को आज गिरफ्तार कर उसके कब्जे बड़ी संख्या में दस्तावेज आदि बरामद किए गये।

पंकज ने कहा कि गिरफ्तार संजय कुमार ठाकुर ने इन्दिरा गॅाधी विश्वविद्यालय, दिल्ली से एमकॅाम की और आइपी विश्वविद्यालय से एमबीए किया ।

अनिमेष कुमार ठाकुर ने भी इन्दिरा गॅाधी विश्वविद्यालय, से एमकॅाम किया तथा सीए र्फाइनल की परीक्षा दे रहा है।

गिरोह सरगना मनोज कुमार ठाकुर मात्र दसंवी पास है। गिरोह सरगना इकरहिया पिपरागांव पालिका-1 थाना जलेश्वर मुहतरी, नेपाल में भी रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News