मोर का शिकार करने के मामले में 4 व्यक्ति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा वन क्षेत्र के रूपेटा गाँव में आज मोर का शिकार करने के मामले में चार शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-03 09:26 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा वन क्षेत्र के रूपेटा गाँव में आज मोर का शिकार करने के मामले में चार शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया।
वन विभाग के रेंजर सुभाष शर्मा ने बताया कि आज शाम को रुपेटा के जंगल में मोर का शिकार करते हुए लक्ष्मण सिह, विक्की पंवार, सूरज पंवार निवासी कांकडख़ेड़ी तथा जोलेन निवासी मूदीखेड़ी पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को रूपेटा के सरपंच राजेंद्र सिह ठाकुर द्वारा दी गई सूचना और ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने पकड़ा है। वन विभाग ने आरोपियों के पास से मृत मोर का शव जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।