वेनेजुएला में चार विपक्षी सांसद संसदीय अधिकारों से वंचित

वेनेजुएला की नेशनल असेंबली ने देश के सर्वोच्च न्यायाधिकरण के अनुरोध पर चार विपक्षी सांसदों को देशद्रोह के आरोप में संसदीय अधिकारों से वंचित करने का फैसला लिया;

Update: 2019-12-17 12:24 GMT

कराकास । वेनेजुएला की नेशनल असेंबली ने देश के सर्वोच्च न्यायाधिकरण के अनुरोध पर चार विपक्षी सांसदों को देशद्रोह के आरोप में संसदीय अधिकारों से वंचित करने का फैसला लिया है।

मुख्य अभियोजक तारेक साब ने बताया कि जॉर्ज मिलन, हर्नान अलेमन, कार्लोस लोज़ानो और लुइस स्टेफ़ानेली पर देशद्रोह, साजिश, भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों के आरोप हैैं और न्यायाधिकरण के अनुरोध पर नेशनल असेंबली ने इन्हें संसदीय अधिकारियों से वंचित करने के लिए सोमवार को मतदान किया और इन्हें संसदीय अधिकारों से वंचित करने का फैसला लिया।

इन विपक्षी सांसदों को जुआन गुआइदो का समर्थक कहा जाता है और माना जाता है कि उन्होंने अप्रैल में देश में असफल सैन्य विद्रोह में भाग लिया था। अमेरिका के समर्थन प्राप्त विपक्षी नेता जुआन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के लिए जनवरी में खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। कुछ पश्चिमी देशों ने श्री जुआन का समर्थन किया है, जबकि रूस, चीन तुर्की तथा कई अन्य देशों ने  मादुरों का साथ दिया है।

Full View

 

Tags:    

Similar News