बिहार के दरभंगा में मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक से लूटे साढ़े चार लाख रुपये
बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 15:47 GMT
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल एजेंसी के मालिक से साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये हैं।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बिरौल) सुरेश कुमार ने आज यहां बताया कि सतीघाट स्थित मोटरसाइकिल का शोरूम बंद करने के बाद एजेंसी मालिक विक्रांत सिंह भदौल स्थित अपने घर जा रहे थे तभी बेर चौक के समीप पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे रुपये भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये।
कुमार ने बताया कि एजेंसी मालिक के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है।
इस सिलसिले में अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है ।