गुजरात : सड़क हादसे में चार की मौत

गुजरात में छोटा उदेपुर जिले के बोडेली क्षेत्र में आज एक ट्रक और जीप की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-08-21 18:15 GMT

छोटा उदेपुर। गुजरात में छोटा उदेपुर जिले के बोडेली क्षेत्र में आज एक ट्रक और जीप की भिडंत में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि दोपहर को बोडेली-राजपीपला राजमार्ग पर सांदलजा गांव के निकट ट्रक और जीप की आमने सामने की टक्कर हो गयी।

हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी और एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
ये सभी जीप सवार पंचमहाल जिले के पावागढ से महाराष्ट्र के शीरपुर जा रहे थे।

जबकि तीन अन्य लोगों को मामूली चोट आयी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News