रिक्शा पलटने से स्कूल के दो बच्चों सहित चार घायल
गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा क्षेत्र में बुधवार को एक बेकाबू ऑटो रिक्शा के पलट जाने से उसमें सवार स्कूल के दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 16:07 GMT
सूरत। गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा क्षेत्र में बुधवार को एक बेकाबू ऑटो रिक्शा के पलट जाने से उसमें सवार स्कूल के दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि ऑटो रिक्शा में एक छात्र और एक छात्रा सुबह स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान भेस्तान इलाके में सिद्धार्थ नगर के निकट रिक्शा अचानक बेकाबू होकर दो मोटरसाइकिलों से टकरा कर पलट गया।
हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार दो दमकलकर्मी तथा रिक्शा सवार जुडवा भाई-बहन छात्र दिव्यांग (7) और छात्रा दिव्या (7) घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रिक्शा चालक को पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।