कर्नाटक में परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-20 13:12 GMT
बेलगावी । कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि बेलगावी जिले में गोकक ग्रामीण थाना क्षेत्र के होसुर गांव में शनिवार को एक परिवार के चार सदस्यों के शव उनकी छत से लटका मिला। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि मृतकों की पहचान भीमप्पा चूनप्पागोल (30), उनकी पत्नी मंजुला और बच्चों प्रदीप (08) तथा मोहन (06) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि भीमप्पा ने अपने बच्चों फांसी पर लटका दिया। बाद में उसने पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली होगी। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
इस संबंध में गोकक थाने में मामला दर्ज किया गया है।