सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, एक गंभीर
छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के मुनुंद गांव में आज ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार एक दंपति और उनकी दो पुत्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2018-03-27 18:02 GMT
पत्थलगांव । छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के मुनुंद गांव में आज ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार एक दंपति और उनकी दो पुत्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
इस हादसे में मृतक दंपत्ति के बेटा की भी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोरबा जिले का रजगामार निवासी यह दंपति बाइक से धरमजयगढ़ की ओर आ रहे थे।
इस दौरान मुनुंद ढ़ाबा के सामने एक ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार संतोष यादव (45), पत्नी रमला यादव (40) और दो पुत्रियां माही यादव (10) तथा जया (08) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
इस हादसे में पुत्र रमेश यादव (13) की चिंताजनक स्थिति होने के कारण उसे उपचार के लिए रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने घटनाकारित ट्रक और उसका चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।