कार ट्रक टक्कर में चार मरे
उत्तर प्रदेश में आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर खदोली के पास आज शनिवार को एक कार और ट्रक की टककर में चार लोगों की मोत हो गई ओर एक गर्भवती महिला बुरी तरह से घायल हो गई ।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-19 12:42 GMT
आगरा । उत्तर प्रदेश में आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर खदोली के पास आज एक कार और ट्रक की टककर में चार लोगों की मोत हो गई ओर एक गर्भवती महिला बुरी तरह से घायल हो गई ।
पुलिस ने कहा कि घायल महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है । दुर्घटना पिलपोखर गांव के पास हुई । मृत लोगों की अभी तक पहचान नहीं हुई है ।
घायल गर्भवती महिला की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है ।