लूटपाट की योजना बनाते चार बदमाश काबू
होडल सीआईए पुलिस ने हथीन-मिडकौला सड़क मार्ग पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है;
होडल (देशबन्धु)। होडल सीआईए पुलिस ने हथीन-मिडकौला सड़क मार्ग पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से देशी कट्टा, कारतूस व चोरी की 17 मोटरसाइकिलें बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।
होडल सीआईए प्रभारी नानक चंद ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना में बताया कि हथीन-मिडकौला सड़क मार्ग पर कुछ बदमाश हथियार के बल पर यहां से आने-जाने राहगीरों ओर वाहनों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर चार बदमाशों को मौके पर ही धर दबोचा। पुलिस ने जब पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस व तीन लोहे की रॉड बरामद की। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम उटावड़ निवासी इरफान, आसिफ,गांव नकलपुर निवासी मो. शुवराती व दल्लावास निवासी रिसाल बताया है।
पुलिस ने जब बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की तो बदमाशों ने विभिन्न जगहों से 17 मोटरसाइकिलें चोरी करने की वारदातें कबूल कीं। पुलिस ने बदमाशों के साथ उक्त सभी मोटरसाइकिलों को गांव उटाबड़ के जंगलों से बरामद कर लिया है। प्रभारी नानक चंद ने बताया कि पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिलें उन्होंने फरीदाबाद, दिल्ली, पलवल, रेवाडी व मेवात क्षेत्र से चोरी की हैं। पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
तीन से पांच हजार में बेचते थे मोटरसाइकिलों को
सीआईए प्रभारी नानक चंद ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलों को उक्त बदमाश गांव उटाबड़ निवासी बदमाश इरफान को दो से ढाई हजार रुपए में बेच देते थे। उन्होंने बताया कि इरफान इन मोटरसाइकिलों को आगे अन्य पार्टी को चार से पांच हजार में बेच देता था। इरफान ने पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिलों की कीमत उनके मॉडल नंबर पर निर्भर करती थी। न्यू मांडल की मोटरसाइकिलों को वह पांच हजार रुपए में बेचता था और जो पुरानी मोटरसाइकिलेंं होती थी उन्हें वह तीन से साढ़े तीन हजार में ही बेच देता था। इरफान का यह धंधा काफी गति पकड़ने वाला था कि इसी बीच पुलिस की रेड पड गई और पुलिस ने उसे धर दबोचा। इरफान को तो जरा यह भी उम्मीद नहीं थी कि पुलिस उस तक पहुंच जाएगी लेकिन पुलिस ने उक्त बदमाशों से पूछताछ के लिए घेराबंदी की तो इरफान टूट गया ओर पूरा सच उगल दिया। अब इरफान जेल की सलाखों के पीछे है।