कांग्रेस में चार समन्वयक अध्यक्ष कार्यालय से सम्बद्ध

कांग्रेस ने श्री नासिर हुसैन सहित चार समन्वयक नियुक्त किए हैं और उन्हें पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय से संबद्ध किया है

Update: 2022-11-15 22:12 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने श्री नासिर हुसैन सहित चार समन्वयक नियुक्त किए हैं और उन्हें पार्टी अध्यक्ष के कार्यालय से संबद्ध किया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवनियुक्त सभी समन्वयको की नियुक्ति पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की संस्तुति पर की है और उन्हें तत्काल प्रभाव से काम करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जिन चार नेताओं को समन्वयक बनाया है उनमें सांसद सैयद नासिर हुसैन, प्रणव झा, गुरदीप सिंह साप्पल तथा गौरव पांधी शामिल है।

Full View

Tags:    

Similar News