ओडिशा में सड़क हादसे में चार लड़कों की मौत
ओडिशा के कोरापुट जिले के पडुआ गांव के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार चार लड़कों की माैत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-03 15:27 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट जिले के पडुआ गांव के पास शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार चार लड़कों की माैत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरसाइकिल सड़क से फिसलकर एक खाई में जा गिरी। सभी मृतक पडुआ गांव के निवासी हैं तथा उनकी उम्र 11 से 16 वर्ष के बीच की है।
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।