5.94 लाख की नई नकली नोट के साथ चार गिरफ्तार
इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने हबीबपुर गांव के एक मकान से 5 लाख 94 हजार की नकली नई नोट के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है;
ग्रेटर नोएडा। इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने हबीबपुर गांव के एक मकान से 5 लाख 94 हजार की नकली नई नोट के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। बरामद नोट में दो हजार के दो सौ, पांच सौ के 316 व दो सौ के 84 व सौ के 202 नोट शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली करेंसी छापने वाले प्रिंटर व आधे बने नोट बरामद हुए है। पुलिस को पूछताछ के बाद पता चला कि मुख्य आरोपी का पिता 2004 में पाकिस्तान से नकली नोट लाने के आरोप में जेल भी जा चुका था। पुलिस ने चारों को नकली नोट बनाने के आरोप में जेल भेज दिया। इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि हबीबपुर गांव के अन्जू पुत्र राजेन्द्र के मकान में कुछ लोग नकली नोट छापने का काम करते हैं।
पुलिस ने गुरुवार शाम को घर में छापा मारकर आधे बने नकली नोट व वहां पहले से ही तैयार रखे नई करेंसी के नोट बरामद किए। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी जिला मुरादाबाद के रहने वाले नासिर पुत्र जाहिद सैफी, शाहरूख खान पुत्र साबिर हुसैन, दीपक शर्मा पुत्र रूपकिशोर शर्मा, नफीस पुत्र जीमल अहमद सैफी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का साथी व मुख्य आरोपी रिहान पुत्र एहसान निवासी जिला मुरादाबाद मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस को आरोपियों से पूछताछ मे पता चला कि वो सभी पिछले 5 महीने से मकान में रहकर नकली करेंसी बनाने का काम कर रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि उनके साथी रेहान ने इस काम को करने का लालच दिया था और वो सभी ये इस काम को पिछले 6 महीने से कर रहे है।
18 लाख रुपए की नई नकली करेंसी चला चुके है बाजार में
डीआईजी लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 18 लाख की नई नकली करेंसी पेट्रोल पम्प देहात में चलने वाली पैठ की बाजार शराब की दुकानों पर चला चुके है साथ ही बैंक से लोन लेने वाले किसानों के नोटों से बदल कर नोट चला दिए है।
पकड़े गए दो आरोपी है बैंक के कर्मचारी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपी मुरादाबाद में बैंक में संविदा पर किसानों को लोन दिलवाने का काम करते थे। पुलिस ने अनुसार दीपक व रिहान दोनों एक साथ गांव बेरखेड़ा चक के प्रथमा ग्रामीण बैंक में लोन दिलवाने का काम करते थे। आरोपियों ने अब तक कई लोगों को लोन दिलवाकर नोट बदलकर कई किसानों को लाखों का चूना लगाया है।
पाकिस्तान से नकली नोट लाने के आरोप में मुख्यारोपी के पिता जा चुके है जेल
पुलिस ने बताया कि नकली करेेंसी छापने वाले गैंग का मुख्य आरोपी रेहान का पिता अहसान 2004 में पाकिस्तान से नकली नोट लेकर तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुका था। इसके अलावा मुख्य आरोपी रेहान भी पूर्व में भी मुरादाबाद जिले से धोखाधड़ी व बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है। डीआईजी लव कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को नकली नई करेंसी बनाने के आरोप में जेल भेजा गया है।