सासाराम में गल्ला व्यवसायी से साढ़े चार लाख की लूट

बिहार में रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र में ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट अपराधियों ने आज गल्ला व्यवसायी से साढ़े चार लाख रूपये लूट लिये।;

Update: 2020-02-06 15:09 GMT

सासाराम। बिहार में रोहतास जिले के नगर थाना क्षेत्र में ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट अपराधियों ने आज गल्ला व्यवसायी से साढ़े चार लाख रूपये लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के करहगर थाना क्षेत्र के फकीला गांव निवासी गल्ला व्यवसायी वकील राम सासाराम में बैंक से पैसा निकालने के बाद पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी ऑफिसर्स कॉलोनी के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी के पास थैले में रखे साढ़े चार लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में गल्ला व्यवसायी ने संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की छानबीन की जा रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News