किशोरी की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग में एक किशोरी की हत्या के चार आरोपियों को सतपुड़ा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-09 13:38 GMT
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग में एक किशोरी की हत्या के चार आरोपियों को सतपुड़ा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लालबाग से लगे सतपुडा की पहाडियो के जंगल में छिपे चारो हत्यारो संतोष जाधव उसके भाई सचिन जाधव सहित अशोक पाटील और निलेश यादव सभी निवासी सूतवाला प्लॉट लालबाग को कल पुसिल ने पकड लिया। वारदात के बाद से यह फरार थे। दो दिन पूर्व घर के पास 17 वर्ष की किशोरी को यह चारों ने तलवार मारकर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान दूसरे दिन मौत हो गयी थी।
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।