लखनऊ में कश्मीरी विक्रेताओं की पिटाई, 4 आरोपी गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूखे मेवे बेच रहे कश्मीरी युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2019-03-08 02:05 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सूखे मेवे बेच रहे कश्मीरी युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार शाम डालीगंज पुल पर फुटपाथ पर कश्मीरी युवक सूखे मेवे बेच रहे थे तभी कुछ लोगो ने उनकी पिटाई कर दी।"

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य अपराधी बजरंग सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है।

नैथानी ने बताया कि पुलिस ने हमले के मामले में विश्व हिंदू दल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु अवस्थी, नगर अध्यक्ष बजरंग सोनकर, अनिरुद्ध और अमर को सुबह गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि सूखे मेवे बेचने वालो के नाम अब्दुल और अफजल है। यह जम्मू कश्मीर के कुलगाम के रहने वाले हैं। 

एसएसपी नैथानी के अनुसार, पुलिस ऐसे असमाजिक तत्वों को यह संदेश देना चाहती है कि जो भी इस तरह की हरकतें करेगा उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में हसनगंज पुलिस स्टेशन में विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

गौरतलब है कि लखनऊ के डालीगंज चौराहे के पास मेवा बेच रहे कश्मीरियों की बुधवार को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News