भ्रष्टाचार के आरोपों में दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग बक गिरफ्तार
दक्षिण कोरिया में भ्रष्टाचार के आरोपों में आज पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग बक को गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-23 17:27 GMT
सिंगापुर। दक्षिण कोरिया में भ्रष्टाचार के आरोपों में आज पूर्व राष्ट्रपति ली म्युंग बक को गिरफ्तार किया गया।
न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार श्री बक ने गिरफ्तारी से तुरंत पहले फेसबुक पर एक पोस्ट जारी कर कहा “मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं तथा पश्चाताप करता हूं।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के अभियोजक कार्यालय ने घूस, गबन, कर चोरी सहित कई मामलों को लेकर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इससे पहले गत वर्ष द. कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग मामले में गिरफ्तार किया गया था।