पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने थामा आप का दामन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सोमवार को 'आप' में शामिल हो गए;

Update: 2021-06-21 17:39 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सोमवार को 'आप' में शामिल हो गए।

अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा सिख समुदाय से होगा, जिस पर पंजाब की जनता को गर्व होगा। केजरीवाल ने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दें। 'आप' की सरकार बनने पर हम बरगाड़ी कांड के सभी मास्टर माइंड को सजा दिलाएंगे और हम सब मिलकर पंजाब की दशा व दिशा बदलेंगे।

आप संयोजक ने कहा कि आज पंजाब बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। पंजाब में सत्ताधारी पार्टी और उसके नेता कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व आईपीएस कुंवर विजय प्रताप ने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए। आजादी के बाद 15 से 20 साल तक ठीक राजनीति चली और उसके बाद लुटेरों का राज हो गया। खासकर पंजाब में यह लूट अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। पंजाब के इतिहास में 9 अप्रैल का दिन एक काला दिवस के रूप में जाना जाता है।
 

Tags:    

Similar News